Menu
Your Cart

D-Link ने प्रतिष्ठित ET Best Brand 2020 अवार्ड हांसिल किया

कम्प्यूटर न्यूज़ समाचार)
भारत के अग्रणी नेटवर्किंग ब्रांड्स में से एक D-Link (India) को हाल ही में प्रतिष्ठित ET Best Brand 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया। वस्तुतः यह ET Best Brand 2020 का तीसरा संस्करण था। जिसमे ब्रांडस को Innovative, Unique, Engaging और Trust worthy होने के लिये सराहा गया था। D-Link के द्वारा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने के अवसर पर D-Link (India) Ltd. के Managing Director & CEO Mr. Tushar Sighat ने कहा कि ET Best Brand अवार्ड कंपनी पर ग्राहकों के भरोसे और बिजनेस उत्कृष्टता से संबंद्दित अवार्ड है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड केा प्राप्त करके D-Link मे हम काफी अभीभूत और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारा वफादार Customer base हमारी ब्रांड विश्वस्नीयता का testament है। यह कुछ एैसी बात है, जिस पर हमें काफी गर्व है। हम सब एक Digital World में रहते हैं, और नेटवर्किंग टेक्नोलाॅजी हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है। पिछले तीन दशकों से भारतीय उपमहाद्वीप में अपने पैर जमाने के साथ ही हमने देश में इंटरनेट क्रांति लाने मे अह्म भूमिका निभाई है। D-Link मे अपनी incredible टीम की ओर से हम अपने Patrons, busiess partners तथा associate को उनके अथक समर्थन के लिये द्दन्यवाद देते हैं। किसी भी ब्रांड की सफलता को मापना हमेशा एक मुस्किल काम होता है। एैसा विशेष रूप से एक समकालीन डिजीटल अर्थव्यवस्था में होता है, जहां लोग तेजी से एक ब्रांड के साथ intract होने में विश्वास करते हैं। ET Best Brand award उन कंपनियो को मान्यता देता है, जो अपने ब्रांड की पहचान बनाने मे कड़ी मेहनत करती है, जो अंतिम उपभोक्ताओ के साथ दृढ़ता से प्रतिध्वनित होती है।
ET Best Brands Initiative ने स्पष्ट रूप से स्वयं को वर्षों से विशिष्ट बिजनेस क्षेत्रों मे सबसे ज्यादा मांगे जाने वाले अग्रणी ब्रांडस की सूची में से एक के रूप में स्थापित किया है। Economics Times ने अपनी Umbrella book में विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी ब्रांडस के व्यापक अध्ययन को शामिल किया है। इस book का नामThe Economic “Times Best Brands Coffee Table Book 2020” है। र्वतमान समय में चल रही महामारी के कारण (जिसने लाखों लोगो के जिंदगियों को प्रभावित किया हैं) आज विश्व स्तर पर व्यवसायों को इस कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है। एैसे कठिन समय में भी D-Link (India) Ltd अपनी मजबूत Risk mitigation रणनीति और विविद्दतापूर्ण प्रोडक्टस पोर्टफोलियो के साथ आशावादी है। आने वाले समय मे अच्छे भविष्य की कामना के साथ D-Link, Home, SME, Large Enterprise तथा Government Segment के अपने ग्राहकों के लिये अत्याद्दुनिक नेटवर्किंग साॅल्यूशंन विकसित करना जारी रख रही है।
ET Best Brand 2020 अवार्ड से संबंद्दित अद्दिक जानकारी के लिये आप http://www.et.bestbrands.com/bb2020/पर विजिट कर सकते हैं।

27 Dec 2020 dlink

Comments: 0


No comments

Leave a reply